सत्यखबर, नरवान (सन्दीप श्योरान) – विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नरवाना के प्राचार्य राजेंद्र आजाद को राज्य सरकार द्वारा रोल मॉडल श्रेणी में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और उन्हें दिव्यांग जनों का ब्रांड अंबेस्डर घोषित किया गया। यह केवल नरवाना ही नहीं, बल्कि पूरे जींद जिले के लिए गौरव की बात कही जा सकती है। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने प्राचार्य राजेंद्र आजाद को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्राचार्य राजेन्द्र आजाद की कार्यशैली निराली
प्राचार्य राजेंद्र आजाद नेत्रहीन होते हुए भी स्नातकोत्तर में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और उनकी कार्यशैली निराली है। अपने कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन के बलबूते पर वे जिले में ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश में अपनी एक विशेष पहचान बनाये हुए हैं। यही कारण है कि चार से पांच बार वे नरवाना की धरती पर राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर की स्कूली खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करवा चुके हैं। राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्राचार्य राजेंद्र आजाद को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने साबित कर दिखाया कि व्यक्ति का दिव्यांग या नेत्रहीन होना उसके उद्देश्य में बाधा उत्पन्न नहीं कर सकता।
Responsible metal reclamation Ferrous metal reclamation and recycling Iron scrap recovery and reclamation
Ferrous material recycling plant, Iron dump, Scrap metal recycling industry
Scrap aluminium market analysis Scrap aluminium import processes Scrap metal legal compliance
Responsible metal reclamation Ferrous metal reclaiming Iron reclamation operations
Ferrous material shearing technology, Iron scrap buyback, Metal recoveryservices