सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, दयानंद मठ रोहतक एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र व वेद प्रचार मंडल जिला जींद की और से योग शिक्षक रोहताश द्वारा राजकीय मिडल स्कूल बराह खुर्द में 7 दिवसीय निशुल्क योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिक्षक वर्ग व बच्चों में वैदिक नित्य क्रमों आसन, प्राणायाम, स्नान, संध्या, हवन, संतुलित शाकाहारी भोजन, स्वाध्याय, सत्संग, नमस्ते, योग व यज्ञ दिनचर्या की शिक्षा प्राप्त की और भविष्य में भी योग व यज्ञ को अपने जीवन में उतारने की प्रतिज्ञा की। इस दौरान वेद प्रचार मंडल के प्रधान ईश्वर आर्य व सतीश आर्य भी मौजूद रहे।
प्रधान ईश्वर आर्य व स्कूल की मुख्याध्यापिका वीना ठाकुर ने विद्यार्थियों को शिविर के दौरान प्राप्त हुए ज्ञान को अपने जीवन का अंग बनाने का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। मुख्याध्यापिका वीना ठाकुर ने कहा कि योग हमारे जीवन के अभिन्य अंग है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक तनाव को दूर करने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी बच्चों में सकारात्मक प्रभाव देखा गया। इसलिए सभी बच्चे अपने जीवन में योग व दैनिक दिनचर्या अवश्य अपनाएं। शिविर के समापन पर देव यज्ञ व योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंकुश, भूपेंद्र व मनदीप प्रथम, अन्नू, रोहित, रीतू व संजू रानी द्वितीय और सपना, ललिता व खुशी तृतीय स्थान पर रही। सभा की और से सभी बच्चों को आर्ष साहित्य भेंट किए गए।
Scrap metal reprocessing solutions Ferrous waste refinement Iron scrap reutilization
Ferrous material waste recycling technology, Iron waste recycling plant, Metal waste reclaiming facility
Aluminium scrap compounding Scrap aluminium lifecycle analysis Metal recovery processing