Haryana
प्राप्त हुए ज्ञान को अपने जीवन का अंग बनाएं : दहिया
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा ( संजय जिंदल ) – आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, दयानंद मठ रोहतक एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र व वेद प्रचार मंडल जिला जींद की और से योग शिक्षक रोहताश द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला धड़ौली में 7 दिवसीय निशुल्क योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिक्षक वर्ग व बच्चों में […]
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा ( संजय जिंदल ) – आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, दयानंद मठ रोहतक एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र व वेद प्रचार मंडल जिला जींद की और से योग शिक्षक रोहताश द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला धड़ौली में 7 दिवसीय निशुल्क योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिक्षक वर्ग व बच्चों में वैदिक नित्य क्रमों आसन, प्राणायाम, स्नान, संध्या, हवन, संतुलित शाकाहारी भोजन, स्वाध्याय, सत्संग, नमस्ते, योग व यज्ञ दिनचर्या की शिक्षा प्राप्त की और भविष्य में भी योग व यज्ञ को अपने जीवन में उतारने की प्रतिज्ञा की।
योग शिविर में स्कूल के मुख्यध्यापक रोहताश दहिया ने विद्यार्थियों को शिविर के दौरान प्राप्त हुए ज्ञान को अपने जीवन का अंग बनाने का उपदेश दिया। शिविर के समापन पर देव यज्ञ व योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्याध्यापक रोहताश दहिया ने कहा कि योग हमारे जीवन के अभिन्य अंग है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक तनाव को दूर करने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी बच्चों में सकारात्मक प्रभाव देखा गया। इसलिए सभी बच्चे अपने जीवन में योग व दैनिक दिनचर्या अवश्य अपनाएं। शिविर के समापन पर हुई योग प्रतियोगिता में श्रीपाचांल व दीक्षा प्रथम, रितिक व मांही द्वितीय और नीकी व दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे। सभा की और से सभी बच्चों को आर्ष साहित्य भेंट किए गए। इस दौरान शिक्षक वर्ग रेखा कुमारी, सुरेश कुमार, बसीर, रामफल व शीला देवी आदि ने हवन यज्ञ में आहुति डाली।