जींद
बीती रात रिश्ते में लगने वाले अपने देवर प्रेमी रवि के साथ मिलकर पत्नी पिंकी ने अपने 27 वर्षीय पति जोगेंद्र को योजना के तहत नकुले तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। सिटी जींद पुलिस ने मृतक के पिता हनुमान नगर जींद निवासी मंगल की शिकायत पर पुत्रवधु पिंकी व उसकी साली के बेटे रवि गांव बईयांपुर जिला सोनीपत के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जींद से गिरफ्तार कर लिया है। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को हनुमाननगर जींद निवासी मंगल की शिकायत मिली कि उसके बेटे की उसकी साली के बेटे रवि 20 वर्षीय व उसकी पुत्रवधु पिंकी ने हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जींद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने माना कि अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बने पति जोगेन्दर को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया। उधर पुलिस ने मर्डर की गुत्थी को मात्र 8 घंटे में ही सुलझा लेनें में सफलता हासिल की।
गुरुग्राम में गलत दिशा आई कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Bike rider dies after being hit by car coming from wrong direction in Gurugram. गुरुग्राम...
Read more