मतलौडा , राजीव शर्मा
नारी तू नारायणी उत्थान समिति के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक रत्न अवार्ड कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय इसराना से प्रोफेसर दलजीत कुमार को शिक्षक रत्न अवार्ड 2018 से नवाजा गया। महाविद्यालय में पहुंचने पर उनका स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया व इसके उपरान्त महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया ।राजकीय महाविद्यालय इसराना के इतिहास विभाग के प्रो दलजीत कुमार को नारी तू नारायणी उत्थान समिति द्वारा उनके शिक्षा के क्षेत्र व समाजिक कार्यों में सहभागिता को देखते हुए शिक्षक रत्न अवार्ड से नवाजा। दलजीत कुमार ने महाविद्यालय के छात्रों व ग्रामीणों के सहयोग से वृक्ष मित्र समूह बना कर आसपास के क्षेत्र में निजी कोष से करीब ढाई हजार पोधे लगा कर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया। दलजीत कुमार के अभी तक इतिहास से संबंधित राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं 15 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। दलजीत कुमार ने किसी भी विशेष दिवस पर पौधरोपण की एक नई मुहीम की शुरुआत की है।
Expanded copper recycling Copper scrap export documentation Metal reprocessing operations
Copper cable recycling equipment, Scrap metal recovery and brokerage, Scrap copper end markets