सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजीव गांधी सनातन धर्म महाविद्यालय मेेंं एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज की हिन्दी प्रो. रचना वत्स को विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में जूनियर रिसर्च फेलोशिप व राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। नरेश वत्स ने बताया कि रचना वत्स उन महिलाओं के लिए प्ररेणा का एक स्त्रोत है, जो विवाह पश्चात् पढ़ाई छोड़ देती हैं और पारिवारिक जिंदगी बिताती हैं। उन्होंने बताया कि रचना वत्स ने एचटेट की परीक्षा नौ बार उत्तीर्ण की। उनका सपना कालेज प्रोफ़ेसर बनने का था। इसलिए उन्होंने रामचरित मानस में प्रकृति चित्रण विषय को हिंदी में एमफिल की और वर्तमान में वे अटल बिहारी वाजपेयी के काव्य में मानवतावादी दृष्टिकोण शोध विषय पर पीएचडी कर रही हैं। इसके अतिरिक्त नेट की परीक्षा मे पूरे भारत में 54वां रैंक प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर दिनेश गोयल, अचल मित्तल, भारत भूषण गर्ग, संजय भारद्वाज, सुमित विद्यार्थी, उषा मित्तल, डा. विवेक गर्ग, अनंतपाल नैन, अनिल वत्स ने बधाई दी।
Aluminium scrap lifecycle analysis Automated aluminium scrap processing Metal scrap brokerage
Metal reprocessing and recycling Ferrous material market volatility Iron reclaiming facility
Ferrous material handling equipment, Iron scrap reprocessing yard, Metal scrap industry expertise
lasuna drug – cheap diarex online cost himcolin