फरीदाबाद- पूजा शर्मा- सत्य खबर
साबुन कंपनी पांच भाई ने दिया अनुदान
चौकियों में कपड़े धोने के लिए साबुन और सर्फ किया भेंट
परिवहन मंत्री ने साबून से भरी गाड़ी को किया रवाना
वीओ- हरियाणा के परिवहन मंत्री ने आज फरीदाबाद के मशहूर साबुन कंपनी पांच भाई परिवार द्वारा शहर के सभी थाने और चौकियों में कपड़े धोने के लिए साबुन और सर्फ की गाड़ी को रवाना किया…मंत्री ने बताया कि 2 हजार किलो सर्फ और साबुन सभी चौकियों और थानों में जाएगा…ताकि ड्यूटी दे रहे जवान अपने कपड़ों को साफ कर सकें…ड्यूटी पर तैनात आज पुलिस का हर जवान कोरोना महामारी के दौरान आपातकाल में संघर्ष सेनानी की तरह कार्य कर रहा है और हर चौक चौराहे पर खड़ा होकर लोगों को बीमारी से बचने में मदद कर रहा है..
बाइट- मूलचन्द शर्मा, परिवहन मंत्री
वीओ- फिलहाल परिवहन मंत्री ने मदान परिवार इश सेवा के लिए तारीफ की है…मंत्री का कहना है कि इसी तरीके से सभी समाज के लोग एक दूसरे लोगों की मदद करेंगे तो समाज में कोरोनावायरस कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा…फरीदाबाद से पूजा शर्मा की रिपोर्ट
Scrap aluminium product reclamation Scrap aluminium industry standards Scrap metal material sourcing