Faridabad
फरीदाबाद- कोरोना संदिग्ध 68 वर्षीय मरीज की मौत, शहर में मचा हड़कंप || VIDEO NEWS ||

फरीदाबाद ( पूजा ) –
फरीदाबाद में देर रात एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत का पहला मामला सामने आया है…लेकिन सिविल अस्पताल बादशाह खान के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राम भगत के मुताबिक अभी मृतक के सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया है….जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के कोरोना से मौत की पुष्टि हो पाएगी…
वीओ- राम भगत ने बताया कि जिस लैब द्वारा मृतक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था उस लैब कि कई अन्य रिपोर्ट संदेहास्पद रही हैं….जिसके चलते निजी लैब को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया हुआ है…इसी के चलते अब दोबारा मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है…फिलहाल मृतक का दाह संस्कार कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही कराया जा रहा है
बहराल मृतक की रिपोर्ट आने का बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का कारण कोरोना है या कुछ और …फिलहाल बुजुर्ग का अंतिम संस्कार प्रशासन की गाइडलाइन में हो रहा है..
1 Comment