फरीदाबाद — पूजा शर्मा
जनता कर्फ्यू के सफल समापन के बाद फरीदाबाद को लॉक डाउन कर दिया गया है फरीदाबाद की सभी सीमाएं बंद कर दी गई है पुलिस ने दिल्ली बदरपुर बॉर्डर, पलवल बॉर्डर, पल्ला बॉर्डर, और माँगर बॉर्डर के साथ चारों ओर नाके लगाए हुए हैं फरीदाबाद की सीमा से बाहर सिर्फ उन्हीं लोगों को आने जाने की अनुमति है जो लॉकडाउन के दायरे में आते हैं जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी और राशन से जुड़ी हुई गाड़ियां और लोग शामिल हैं लॉक डाउन के बाद लोग भी कहीं ना कहीं इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं और प्रशासन का साथ भी दे रहे हैं।
Scrap aluminium selling rates Aluminium scrap recycling value Metal waste recycling yard
Metal waste dismantling Ferrous material brand awareness Iron and steel scrap recycling and reclamation
Ferrous recycling yard, Iron waste repurposing centers, Scrap metal repurposing solutions