सत्यखबर फरीदाबाद (पुजा शर्मा) :- होम आइसोलेट व्यक्तियों के घर की सफाई, आइसोलेशन वार्ड की सफाई और कोरोना से मरने पर उसका अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों को सौंपी है जिस पर नगर निगम और नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के प्रदेश स्तरीय नेता नरेश शास्त्री ने प्रेस वार्ता कर सवाल उठाया है कि ऐसा करवाने से पहले सरकार उनके सफाई कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे ताकि वह खुद कोरोनावायरस से बच सकें और अपने परिवार व समाज को बचा सकें, इसके साथ साथ सफाई कर्मचारियों के बीमा की राशि एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी भी दी जाए, साथ ही कोरोना महामारी से मरने वाले व्यक्तियों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों को ना देकर इस पर पुनः विचार किया जाए.. और क्या कहा नरेश शास्त्री ने सुनिए..
https://youtu.be/86C3vo-qKnA
Reliable aluminium scrap sourcing Aluminium scrap recycling efficiency Metal waste resale
Metal recycling facility Ferrous scrap handling Scrap iron transportation
Ferrous material market analysis, Iron recycling and renewal, Industrial metal waste disposal