सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या को लेकर एक बार फिर फरीदाबाद पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी हस्पताल के शव ग्रह के बाहर अपना डेरा जमा दिया ।है और पूरी रात वह शव ग्रह के बाहर ही डटे रहेंगे इस हत्या से अशोक तंवर को बड़ा झटका लगा है। हालांकि जब उनसे बात करने की कोशिश की गई तो वह इतना दुखी थे कि उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि सुबह का इंतजार करें।
इस मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता सुमित गोड़ ने बताया की इस हत्या से तमाम कार्यकर्ताओं को बड़ा आघात लगा है। और आज रात तमाम कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ शव गृह के बाहर डटे रहेंगे। और यहीं पर ही रात गुजारेंगे उन्होंने कहा कि जिस तरह विकास चौधरी के परिजन भूखे प्यासे बैठे हैं। उसी तरह कार्यकर्ताओं ने भी अन का दाना नहीं खाया है और जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते तब तक परिजनों के अनुसार शब्द नहीं लिया जाएगा।
Scrap metal recycling and reclamation Ferrous waste reclamation depot Iron scrap reprocessing solutions
Ferrous material recovery solutions, Iron scrap recuperation yard, Metal scrap reclamation facility
Aluminium recycling evaluation Aluminium recycling safety protocols Metal waste collection
Metal disposal services Ferrous metal transportation Iron recovery yard services
Ferrous metal collection services, Iron material recovery services, Scrap metal processing yard