सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – फरीदाबाद में बीते चार दिन पहले घर से बुला कर ले गए युवक का आज शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गौरतलब है की बीते 5 तारीख को नंगला के रहने वाले जितेंदर को उसके घर के बाहर से उसके कुछ दोस्त बुला कर ले गए लेकिन वह फिर वापस घर नहीं लौटा जिसके बाद जितेंदर के परिजनों ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन तब पुलिस ने उन्हें यह कहा था की जितेंदर अपने आप घर वापस लौट आएगा लेकिन तीसरे दिन ही डबुआ इलाके में जितेंद्र का शव मिला जिससे इलाके में सनसानी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
जितेंद्र को उसी के दोस्त उसके घर से बुला कर ले गए थे घटना 5 और 6 जुलाई की रात की है जब उसके दोस्त उसे बुला कर ले गए थे जिसकी तस्वीरे भी सीसीटीव कैमरे में कैद हुई थी संतरी टीशर्ट और हाफ केफरी में घर के दरवाजे पर खड़ा यह जितेंदर है जिसे उसके दोस्त बुला कर ले जाते दिखाई दे रहे है लेकिन यह जितेंदर को भी नहीं मालूम की अब वह कभी घर वापस नहीं लौटेगा और चार दिन बाद उसके घर उसकी मौत की खबर आई जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । परिवार का आरोप है की उनके बेटे की हत्या की गई है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान में रखवा दिया और सीसीटीव की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है की उनके पास उनके बेटे जितेंदर की गुमसुदगी की शिकायत आई थी जिस पर उन्होंने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था लेकिन 4 दिन बाद डबुआ इलाके में एक शव मिला जिसकी शिनाख़्त जितेंदर के रूप में हुई है फिलहाल मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीव फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।
Aluminium salvage operations Aluminium scrap emissions control Scrap metal transport
Metal scrap collection services Ferrous material storage Recycled iron products
Ferrous material recycling certifications, Iron and steel scrapping facility, Metal reclaiming and reprocessing