सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – फरीदाबाद में इन दिनों प्राइवेट स्कूलों की मनमानी आए दिन सामने आ रही है। इतना ही नहीं फरीदाबाद में कुछ ऐसे प्राइवेट स्कूल भी हैं जो कि गैर मान्यता के खंडार बिल्डिंग में धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं। इन स्कूलों के पास फायर सेफ्टी के कोई भी इंतजामात नहीं है और बेसमेंट मैं बैठा कर के बच्चों को पढ़ाया जाता है। अगर ऐसे में स्कूल के अंदर कोई हादसा होता है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में ऐसे दर्जनों स्कूल है जो कि प्रशासन की नाक के नीचे अपना गोरख धंधा धड़ल्ले से चला रहे हैं और प्रशासन है कि इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। जबकि मीडिया द्वारा लगातार इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ खबर चलाए जाने के बावजूद भी प्रशासन है कि आंख बंद करके बैठा हुआ है। ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ यह प्राइवेट स्कूल लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं और बच्चों से शिक्षा के नाम पर मोटी फीस बटोरने का काम कर रहे हैं।
जब मीडिया कर्मी इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो जिला शिक्षा अधिकारी सतविंदर कौर वर्मा ने कैमरे पर आने से इनकार कर दिया। इससे साफ जाहिर है कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई करना नहीं चाहते।
Metal reusing facility Ferrous material dismantling Iron scrap reclamation and reuse
Ferrous material technology, Iron waste reclamation and recovery, Scrap metal recovery and reclaiming
Aluminum scrap export Aluminium recycling industry compliance Scrap metal community engagement
Aluminium recycling sustainability Aluminium building components scrap recycling Non-ferrous metal recovery