फरीदाबाद
सफाई कर्मियों में भी कोरोना वायरस का खौफ
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामान की मांग
प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
कोरोना वायरस का खौफ लोगों में कुछ इस कदर व्याप्त हो रहा है…कि अब सुरक्षा के सामान की मांग को लेकर प्रदर्शन तक होने लगे हैं…ऐसा ही एक नजारा आज बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में देखने को मिला…जहां सफाई कर्मियों ने कोरोना वायरस से बचाव के सामान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की…
सफाई कर्मी यूनियन के प्रधान बलबीर बाल गुहेरा की मानें…तो अगर ये महामारी फैलती है तो आम आदमी तो अपने घरों में रहेगा…लेकिन एक सफाई कर्मी ही है जिसे शहर की सफाई के लिए बाहर निकलना पड़ता है…जिसके लिए वो आज ये मांग लेकर यहां पहुंचे हैं कि सफाई कर्मियों को भी इस वायरस से बचाव का सारा सामान मिलना चाहिए
बाइट- बलबीर बालगुहेरा, प्रधान, सफाई कर्मी यूनियन
पूजा शर्मा
Aluminium scrap processing efficiency Aluminium scrap waste minimization Metal reutilization yard
purchase lasuna – where to buy lasuna without a prescription himcolin over the counter