सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बारिश की वजह से खराब हुई खरीफ हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने और मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर हलका नरवाना के किसानों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान बिट्टू नैन, सत्यवान नैन, राममेहर दनौदा, मोदी नैन, अंग्रेज, अशोक नैन, संदीप धरौदी आदि ने ज्ञापन में कहा कि कपास की फसल बारिश की वजह से खराब हो चुकी है। जिसके कारण उनको काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करवाया हुआ है। इसलिए उनको बीमा योजना के जरिए मुआवजा दिलवाया जाये। उन्होंने कहा कि कपास की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाये, ताकि उनकी खराब हुई फसलोंं का सही समय पर उचित मुआवजा मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि धान की खरीद आगामी 25 सितम्बर से शुरू करवाई जाये। एसडीएम डॉ. किरण सिंह ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा करवाया जायेगा।
Metal waste recycling depots Ferrous material innovation insights Recycling iron scraps
Ferrous material salvage yard, Scrap iron removal, Eco-friendly metal recycling
Scrap aluminium sorting Scrap aluminium trading hub Metal residue recycling