तरावड़ी, (रोहित लामसर)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीकरी में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नीलोखेड़ी के सहयोग से सीकरी गांव में फसलों के अवशेष न जलाने को लेकर गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत चीमा ने की। रैली की अगुवाई करते हुए विद्यालय की प्राध्यापिका डा. कान्ता वर्मा ने नारे लगवाते हुए किसानों को फसलों के अवशेष न जलाने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान कृषि विभाग से आए डा. जगमिन्दर और डा. महिपाल ने अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया। उन्होने बताया कि यदि किसान अवशेष जलाते हैं तो उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। गांव की सरपंच सुनीता रानी ने लोगों को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। डा. कान्ता वर्मा ने जागरूकता रैली निकालने वाले बच्चों से पराली अगर जलाऐंगे, मित्र कीट मिट जाऐंगे, पराली अगर जलाओगे जेल की रोटी खाओगे समेत अन्य स्लोगन लिखे हुए बच्चों ने बुलवाए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Scrap metal residue Ferrous metal reclamation and utilization Iron scrap reclamation
Ferrous material recycling sustainability efforts, Iron scrap export procedures, Scrap metal tracking systems
Aluminium scrap reprocessing technologies Scrap aluminium legal compliance Metal waste removal