सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा उपमण्डल के सभी गांवो में 30 अक्तूबर तक किसान जागरूकता कैम्प लगाये जायेगें। जिनमें किसानों को फसल अवशेष ना जलाने तथा उचित अवशेष प्रबन्ध के प्रति प्रेरित किया जायेगा। कैंप में अधिकारियों द्वारा किसानों को अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान तथा अवशेष प्रबन्ध से होने वाले फायदों से भी अवगत करवाया जायेगा। यह जानकारी एसडीएम डा. किरण सिंह ने उपमण्डल स्तरीय अवशेष प्रबन्ध निगरानी समिति की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि कृ षि अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा 30 अक्तूबर तक चलने वाले कैंप के लिये कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। इन शिविरों में सरपंच, ग्राम सचिव, नंबरदार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्कूली बच्चों क ो अवशेष प्रबन्ध के फायदों बारे सूचित एवं शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के तहत किसानों को अवशेष प्रबन्ध की सूचना, संचार गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर तहसीलदार अजय कुमार ,बीडीपीओ राजेश टिवाना, एसडीओ डा. देवेन्द्र सिंह, चतर सिंह आदि मौजूद रहें।
Metal waste recovery yard Ferrous material fabrication Iron waste disposal
Ferrous material recycling guidelines, Iron scrap grading, Metal waste repackaging
Aluminium waste reduction Aluminium fabrication recycling Recycling process optimization