Haryana
फसल के उचित दाम देने की मांग को लेकर इनेलो पार्टी ने किया प्रदर्शन

सत्यखबर रोहतक (देवेंद्र शर्मा) – इनेलो के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनेलो हरियाणा सरकार द्वारा धान व कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने और पराली जलाने के नाम पर किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमों के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी। पूर्व विधायक व इनेलो जिला प्रधान चौधरी बलवंत सिंह मायना की अगुवाई में रोहतक एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौपा। इनेलो पार्टी प्रदेश के हर जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है।
मौजूदा हरियाणा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए इनेलो पार्टी ने शहर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक बलवंत मायना ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों की धान, कपास व सरसों की फसल मंडी में पड़ी है। लेकिन उसको उचित दाम पर खरीदने को कोई तैयार नहीं। सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि वह किसान हितेषी है, लेकिन जिस तरह के हालात किसानों के साथ इस सरकार के दौरान हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि यह सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है, किसानों से कोई सरोकार इस सरकार को नहीं है।
वही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेवार ठहराना सरासर गलत है। क्योंकि किसान पराली जला कर अपने पशुओं के चारे को किस लिए खत्म करेगा। इसलिए यह सरकारें किसानों को बेवजह कटघरे में खड़ा कर रही हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों की फसल का उचित दाम दिया जाए, ताकि किसान अपने परिवार को पाल सकें। अन्यथा इनेलो पार्टी ऐसे ही सड़कों पर किसानों के हक की आवाज उठाती रहेगी।