सत्य खबर, महम, कपिल शर्मा
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसल खरीदने को लेकर खट्टर सरकार बड़े-बड़े दावे जमीनी स्तर पर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं| सरकार के इस पोर्टल से किसान इतने परेशान हैं कि वो अपनी फसलों का पंजीकरण कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं|
ताजा मामला महम के गांव खरकड़ा का है जहां किसानों की फसल का पंजीकरण नहीं हो पाया है| जिसके चलते उनके सामने फसल बेचने की समस्या खड़ी हो गई है| ऐसे में परेशान किसान एसडीएम गायत्री देवी के दरबार पहुंचे जहां उन्होंने किसानों को नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा के पास भेजा और जाकर किसानों ने अपनी परेशानी का दुखड़ा रोया|
इस दौरान किसानों ने सरकार को कोसते हुए कहा कि ऑनलाइन से अच्छा तो पहले वाला सिस्टम बढ़िया था| जिससे उनको कोई परेशानी नहीं होती थी, लेकिन सरकार ने ये ऑनलाइन का सिस्टम कर उनकी समस्याएं कम करने की बजाए दुगुनी करने का काम किया है|वहीं नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा ने किसानों की समस्या सुनी और उसके बाद किसानों की समस्या का समाधान दो दिन के अंदर करने का आश्वासन दिया|
यह भी पढ़े:- भारतीय रेलवे ने शुरू की 71 अनारक्षित ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर
बता दें कि किसानों के मुताबिक मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है|ऐसे में उनका पंजीकरण अब तक नहीं हो पाया है| बहराल देखना ये होगा कि नायब तहसीलदार दो दिन के अंदर किसानों की इस समस्या का समाधान कर पाते हैं या नहीं|
Scrap aluminium distribution Aluminium scrap recycling plant Metal reclaiming and repurposing services
lasuna for sale – diarex online buy cheap himcolin without prescription