सत्यखबर, असंध( रोहताश वर्मा ) भारतीय किसान यूनियन की बैठक ब्लाक प्रधान जीवन सिंह की अध्यक्षता मे गुरुद्वारा डेरा साहिब मे सम्पन्न हुई । बैठक मे किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य के नेतृत्व मे किसानों ने अपनी मांगो को लेकर एसडीएम के नाम मांग पत्र विभाग के कर्मचारी को दिया । आर्य ने कहा कि बैमौसमी बरसात के कारण खराब हुई फसलों का बीमा आज तक नही दिया । उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाए । आर्य ने कहा कि यदि किसानों को जल्द मुआवजा नही दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन आन्दोलन करने पर मजबूर होगी । किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ किया जाए और गन्ने का रेट 350 रुपये दिया जाए वही गेहूं का रेट बढाया जाए । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जयकुंवार ,छत्रपाल सिंधड ,अमरीक थल ,राजेंद्र मूंड ,जिले सिंह ,भीम सिंह,होशियार सिंह व रामचंद्र सहित अन्य मौजूद रहे ।
Copper scrap industry publications Scrap copper processing Scrap metal disposal services
Copper cable scrap transportation, Scrap metal recovery plant, Scrap Copper prices