सत्यखबर सफीदों (विकास सैनी) – हरियाणा में हुई तोज बारिश और औलावृष्टि ने किसानों की फसल को खराब कर दिया है। जिसको लेकर किसान पूरी तरह से चिंतित नजर आ रहा है। और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है। इसी के चलते सफीदों के गांव खरक गागर के किसान ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पहुंचे।
बता दें कि सरकार का कोई भी नुमाइंदा मौसम की मार के चलते खराब हुई किसानों की फसल को देखने या फिर गिरदावरी करने नहीं आया है। जिसके बाद भी किसानों ने आखिरी उम्मीद सिर्फ सरकार से ही लगा रखी है। जिसके चलते किसानों ने फसलों की गिरदावरी करवा मुआवजे की मांग के लिए एसडीएम के ज्ञापन देने उनके कार्यालय पहुंचे।
किसानों ने बताया कि काफी खर्च करने के बाद बड़ी मुश्किल से फसल पक कर तैयार होने वाली थी लेकिन ओलावृष्टि से पूरी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से जलभराव काफी हो गया है जिसके चलते गेहूं और सरसों की फसल समेत पशुओं का चारा पूरी तरह से खराब हो गया है।
Scrap aluminium transformation Aluminium casting recycling Metal waste analysis