सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – आज का ब्लड डोनेशन कैंप जवा गांव में ब्लड डोनर्स एंड मोटीवेटर्स ग्रुप, जन स्वास्थ्य शिक्षा समिति और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वधान में लगाया गया। आज का ब्लड डोनेशन कैंप फादर्स डे के उपलक्ष में लगाया जिसमें 61 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जान बचाई। बिजेन्दर सिंह सौरौत, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महेश मलिक जी ने बताया कि जवावगांव में सातवां ब्लड डोनेशन कैंप है और लोग दिन प्रतिदिन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस समय पर विशेष रूप से हरफूल, उमेद जाखड़, उधम मलिक, सहदेव मलिक, महेश कुमार, अक्षय, प्रताप मलिक, पवन मलिक, जगत सिंह ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सरोज, प्रीति, रवीना, सतीश, आशिमा ,देवेंद्र, सोनम, रवि अपना ब्लड बैंक की तरफ से मौजूद रहे ।
इस अवसर पर डॉ प्रशांत ने जवा गांव के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो भी गांव रक्तदान करना चाहता है वह अपना ब्लड बैंक से संपर्क कर रक्तदान कर सकता है चाहे उसमें 10 ही यूनिट एकत्रित क्यों न हो। उन्होंने गांव में बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 साल की उम्र से ज्यादा हो 45 किलो से वजन ज्यादा हो और कोई दवाई ना ले रहा हो रक्तदान कर सकता है।
Aluminium electronic components scrap recycling Scrap aluminium treatment Metal recovery and reprocessing