सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – यूनियन बैंक तरावड़ी के एक उपभोक्ता के खाते से सोमवार को अचानक 25 हजार रुपए निकलने के बाद मंगलवार को भी उसी उपभोक्ता के खाते से 19 हजार 500 रुपए की राशि निकल गई। उपभोक्ता का ए.टी.एम. उसकी जेब में ही था, लेकिन इसके बावजूद भी दो बार खाते से करीब 45 हजार रुपए की राशि निकल गई। आज भी उपभोक्ता के मोबाईल पर एस.एम.एस. आया कि आपके खाते से 19 हजार 500 रुपए क्रैडिट किए हैं। शिकायतकर्ता श्यामसुंदर निवासी शनि मंदिर वार्ड नंबर-5 तरावड़ी ने फिर से इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन को की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नही हुई।
उसने बैंक प्रबंधन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। जानकारी देते हुए उपभोक्ता श्यामसुंदर ने बताया कि उसके खाते में 44 हजार रुपए बैलेंस था, लेकिन पहले उसके मोबाईल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 25 हजार रुपए निकले हैं। इसके बाद उसने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इन सब के बावजूद भी फिर से 19 हजार 500 रुपए खाते से निकल गए। उपभोक्ता ने मांग की है कि जल्दी ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाए।
Metal scrap buyers Ferrous metal market trends Iron scrap industry trends
Ferrous material valorization, Iron recycling and recovery services, Metal waste recovery center
Aluminum scrap buyers Aluminium scrap residue management Metal scrap processing plant