सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – बीजेपी में लगातार शामिल हो रहे विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं से उत्साहित हो कर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रदेष में लोकसभा की 10 सीटें जीतने के बाद हरियाणा की 75 सीटें जीतकर मनोहर लाल जी को दोबारा सी एम बनायेंगे। वही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निषाना साधा। वे आज रोहतक में होने वाली बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा लोकसभा चुनाव में कहते थे कि वे चंडीगढ, रोहतक से वाया दिल्ली होकर जायेंगे और कभी कहते थे वाया सोनीपत होकर चंडीगढ जायेंगे। उन्होंने पहले ही कहा थ कि इस बार रोहतक सीट को जीतने नही देंगे। और प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीट जीते। अब प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 75 सीट जीतकर मनोहर लाल जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे।
ग्रोवर ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 38 साल बाद दिल्ली में हूडा को मिली कोठी को खाली करवाया है। अब चंडीगढ में 25 नं. फलैट को खाली करवाकर हुड्डा को माडल वाली कोठी में बैठायेंगे। ग्रोवर आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे जिसमें संगठन मंत्री सुरेष भट्ट, और करनाल से सांसद संजय भाटिया शामिल थे। 28 व 29 जून को परदेश कार्यसमिति की बैठक के लिये दिषा निर्देष जारी किये है ।
Scrap aluminium purchase Aluminium scrap material repurposing Metal reuse and reclamation
Scrap metal reforming Ferrous material recycling visibility Iron scrap refining
Ferrous metal recycling standards, Iron scrap processing machinery, Metal waste collection solutions