सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
क्रांतिकारी युवा संगठन के सदस्यों ने केएम राजकीय कॉलेज में एक दिवसीय भूख हड़ताल की। संगठन के सदस्य कुलदीप ने बताया कि इस वर्ष उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज में फीस में दो से तीन गुना वृद्धि कर दी गई और सीटों में कटौती की गई है,और साथ ही अब तक दूसरी मैरिट लिस्ट नही लगाई गई है, जिस कारण छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। संगठन इस फैसले की कड़ी निंदा करता है। क्रांतिकारी युवा संगठन इस विषय पर एसडीएम, प्रिंसिपल को ज्ञापन और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक चुका है। लेकिन अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा फीस बढ़ोतरी और सीटों में कटौती करना उनकी शिक्षा विरोधी चेहरे का पर्दाफाश करता है। एक तरफ तो सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है, वहीं बहुसंख्यक छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित कर रही है। जिन छात्रों का सरकारी कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो पा रहा मजबूरन उन्हें प्राइवेट कॉलेज में जाना पड़ेगा और इस कट ऑफ में छंटने वाले ज्यादातर छात्र सरकारी स्कूलों से आते हैं। ज्योति ने कहा कि असुरक्षित माहौल और परिवहन व्यवस्था की खराब हालत के कारण मां-बाप पहले ही असुरक्षित महसूस करते हैं और इन कदमों से तो वे बिल्कुल ही पढ़ाई से वंचित हो जाएगी, घर पर बैठ जाएगी। क्रांतिकारी युवा संगठन मांग करता हैं कि सरकारी कॉलेजों में सीटों में बढ़ोतरी की जाए और फीस बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है वापस लिया जाए अन्यथा क्रांतिकारी युवा संगठन राज्यव्यापी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर रवि, वीरेंद्र, सोहन, रवि, विक्की, ज्योति, ममता, नीलम, मनीषा आदि मौजूद रहे।
Metal reclaiming facility services Ferrous material recycling profitability Scrap iron recovery facility
Ferrous waste recycling industry, Iron recovery centers, Metal waste reutilization
Aluminium recycling operations Aluminium recycling product development Scrap metal refinishing