सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कस्बे के मेन बाजर से लेकर करनाली गेट और पंजाबी मार्किट में दुकानदारों का फुटपाथ के साथ-साथ सडक़ पर भी कब्जा है। जहां पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सजाया हुआ है। दुकानदारों ने फुटपाथ समेत सडक़ पर भी अपनी दुकान का सामान रखा है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। तरावड़ी क्षेत्र में लोगों को दुकानदारों की मनमर्जी का शिकार होना पड़ रहा है।
दुकानदारों द्वारा सडक़ के अर्ध बीच तक किए गए अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तरावड़ी क्षेत्र में मेन बाजार से लेकर, पंजाबी मार्किट, दुप्पट मार्किट, माडल टाऊन समेत करनाली गेट के दुकानदारों ने अपनी दुकान के समान को बाहर रखा हुआ है। मुख्य बाजार में हुए अतिक्रमण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन सडक़ पर जाम की स्थिति बन जाती है। दुकानदार अपना आधा सामान दुकानों के आगे रखे हुए है। दुकानों के सामने रेहडिय़ा लग जाती है और उनके आगे सडक़ पर खरीददारों के वाहन खड़े हो जाते है।
जिससे आने-जाने का रास्ता तो बचता ही नही। बताया जाता है कि दुकानदार सब्जी, फल, टिक्की, गोलगप्पे सहित अन्य सामान की रेहडिय़ां लगाने वालो से प्रतिमाह 500 से एक हजार रूपए वसूल करते है। सामान खरीदने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सडक़ पर खड़ा कर सामान खरीदते है। जिससे सडक़ पर जाम की स्थिति बनी रहती है। करनाली गेट के दोने तरफ यह रोजमर्रा का काम है। सांय के समय हर रोज आधी से ज्यादा सडक़ पर वाहन खड़े होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस कारण वहां से गुजरने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ दुकानदार अपनी मनमर्जी कर रहे है।
नपा की कार्रवाई सिर्फ दिखावा
अभी कुछ दिन पहले ही नगरपालिका की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिसमें सफाई दरोगा ने दुकानदारों को साफ निर्देश दिए थे कि यदि दोबारा से सामान सडक़ पर फैलाया तो कार्रवाई होगी। लेकिन इसके बावजूद भी समस्या ज्यों की त्यों है। दुकानदारों ने फुटपाथ तो क्या सडक़ पर भी कब्जा जमाया हुआ है। दुकानदारों द्वारा करीब पांच-पांच फुट तक अपनी दुकानों का सामान रखा हुआ है। जिससे आने-जाने का रास्ता तो बचता ही नही और आने-जाने वाले लोग खासी दिक्कत झेलते हैं।
अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका गंभीर है। नपा की ओर से बाजार में कई बार कार्यवाही की जा चुकी है। जो आगे भी जारी रहेगी। नगरपालिका द्वारा अभियान चलाने के बावजूद भी यदि किसी दुकानदार ने फुटपाथ व सडक़ पर अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस दुकानदार का सामान बाहर पाया गया तो उसका चालान भी किया जाऐगा।
Metal recycling education Ferrous material recycling feasibility Iron scrapyards
Ferrous material refining, Iron reprocessor, Scrap metal recovery and utilization
Aluminum scrap uses Aluminium scrap buying Metal scrap reclamation and processing
lasuna tablet – purchase diarex for sale purchase himcolin pill