सत्यखबर सफीदो (सत्यदेव शर्मा) – कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में सफीदों पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है । युवक पर सफीदों के कई लोगों के कोरोना पोस्टिव पाए जाने की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप हैं। पुलिस ने यह मामला बहादुरगढ़ गांव के सूर्यकांत शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया है। आरोपी का फेसबुक अकाउंट इंजी. आर.के रेढू के नाम से है।
सूर्यकांत शर्मा ने सफीदों थाना में दी शिकायत में कहा था कि जींद के रहने वाले एक युवक के द्वारा फेसबुक पर उसके नाम से एक पोस्ट वायरल की गई । जिसमें कहा गया कि इन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूर्यकांत ने कहा कि मुझे कोई कोरोना नहीं है कई बार मेरे स्वास्थ्य की जांच हो चुकी है। मैं नॉर्मल तरीके से काम भी कर रहा हूं ,लेकिन फेसबुक पर डाली गई । इस पोस्ट से मेरे परिवार और जानकारों में कहीं ना कहीं डर का माहौल पैदा हुआ है । ऐसे में झूठी जानकारी फैलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने कहा कि शिकायत आने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। जो लोग इस तरह की झूठी अफवाहें फैलाते हैं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। लोग कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से पहले एक बार जांच अवश्य कर लें।
Scrap aluminum lifecycle analysis Aluminium recycling transportation optimization Scrap metal transportation regulations
Environmental metal disposal Ferrous scrap recycling regulations Iron metal repurposing
Ferrous metal recycling value chain, Iron waste reclaiming services, Scrap metal tracking systems