सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के तत्वाधान में रविवार को सफीदों शहर में बंदा वीर बहादुर व बिरसा मुंडा के शहीदी पर्व पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह आहलुवालिया ने विशेष रूप से शिरकत करके दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह आहलूवालिया ने कहा कि बाबा बंदा वीर बहादुर के सामने उनके बेटे का कलेजा निकालकर उनके मुंह में दे दिया गया और अनेकों असहनीय यातनाएं दी गई लेकिन उन्होंने धर्म नहीं छोड़ा।
बाबा बंदा बहादुर ने मुगलों के आतंक से सरहिंद समेत देश के एक बड़े भूभाग को आजाद कराया था। वहीं उन्होंने महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के बारे में बताया कि बिरसा मुंडा ने अपने जीवन में आदिवासियों के कल्याण के लिए अंग्रेजों, जमीदारों व आतताईयो के विरुद्ध विद्रोह किया। विजयपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति देश की सभी महान हस्तियों का जन्मदिन व बलिदान दिवस सामूहिक रूप से मनाती है। महान लोग किसी एक जाति धर्म या संप्रदाय के नहीं थे अपितु वे तो सर्वसमाज के होते हैं। इस मौके पर विजयपाल सिंह ने उपस्थित लोगों को आगामी 16 जून को जींद की नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे में अधिक से अधिक संख्या में जींद पहुंचने का आह्वान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग, पालिका प्रधान सेवाराम सैनी, ब्लाक समिति चेयरमैन राकेश शर्मा, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अजीतपाल सिंह च_ा, शीशपाल बैरागी, डा. बीर सिंह नांदल, कविता शर्मा, रामकरण कश्यप, चांदराम बैरागी, राजकुमार जोगी, जसमेर सैनी, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार, सतनारायण शर्मा, रणबीर बिटानी, राममेहर सिंहमार, रामकरण कश्यप, मूर्ति देवी, शीला देवी, रवि थनई व रोहित गुंबर सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Metal recycle yard Ferrous scrap export Iron scrap preparation
Ferrous metal salvage, Iron scrap disposal, Scrap metal collection and recycling
Scrap aluminum repurposing Aluminium recycling sector growth Scrap metal material recovery