सत्यखबर, सफीदों: सब्जी मंडी व बाजार बंद की अफवाहों के बीच वीरवार देर रात तक लोग सब्जी मंडी व बाजारों में सब्जी व किरयाना खरीदते नजर आए। सब्जी मंडी व किरयाना के दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों में होड़ मची हुई थी वे किसी तरह से सामान खरीद लें। हालात ये थे कि सब्जी मंडी से लोग बची हुई और हलके किस्म की सब्जी कोभ्भ् भी खरीदकर अपने घर पर ले गए। सब्जी मंडी से निकलते हर व्यक्ति के हाथ में सब्जी से भरे थैले नजर आ रहे थे। दरअसल हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा जारी कथित पत्र के हवाले से 31 मार्च तक सब्जी मंडियां बंद रखने के आदेश सोशल मीडिया व टी.वी. चैनलों पर पर वायरल होने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। जिसे देखो वहीं सब्जी मंडी की ओर भागा जा रहा था। यहीं हाल किरयाना की दुकानों पर भी देखने को मिली। लोगों ने अगले करीब 15 दिनों तक के लिए सब्जी व किरयाना का अपने घरों में स्टाक कर लिया। सब्जी मंडी के दुकानदार रोहतास गुप्ता, अनिल गोयल, शीतल प्रकाश, दर्शनलाल, बल्ली सैनी ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनके पास सब्जी मंडी को बंद करने के कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। मात्र अफवाहों का बाजार गर्म है और सब्जी मंडी हररोज की तरह निरंतर खुलती रहेंगी। इस मामले में मार्किट कमेटी सचिव सतबीर नैन ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह मात्र है। आलाधिकारियों की ओर से ऐसे कोई आदेश नहीं आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और हररोज की भांति अपनी खरीददारी करें।
Aluminium recycling chain Aluminum recycling sustainability Metal recycling and reclamation center
Scrap metal salvage depot Ferrous material client services Iron scrap reclaiming and reprocessing
Ferrous material environmental impact, Iron waste sorting, Metal recycling logistics
Aluminium waste collection Aluminium anodizing scrap recycling Metal waste reclamation methodologies