सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – आमजन की शिकायतों व समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विधायक बख्शीश सिंह विर्क की अध्यक्षता में बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक ने असंध क्षेत्र से आए करीब 40 लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं व शिकायतों को दूर करें।
विधायक ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चार वर्षो में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जनता की सेवा की है। सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक हरियाणवीं एक की नीति के परिणामस्वरूप लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गरीब, किसान, मजदूर व अन्य सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर अनेकों विकासात्मक कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि चार साल के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश ने हर क्षेत्र में नई-नई उंचाईयों को छूआ है। चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये थे, उनमें से अधिकांश पूरे कर दिये गए है, शेष बचे कार्यो को एक वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बिना सिफारिश के नौकरी दी जा रही है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक किसान की आय दोगुनी हो,इस दिशा में राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे है। विधायक ने बताया कि आज के खुले दरबार में पेंशन, पेयजल आपूर्ति, बिजली, तहसील संबंधी कार्यो, पंचायती राज संबंधी कार्यो, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग संबंधी, परिवहन संबंधी, शिक्षा विभाग संबंधी शिकायतें आई, जिनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएसपी दलबीर सिंह, तहसीलदार नवजीत कौर, बीडीपीओ नरेश कुमार, नायब तहसीलदार बल्ला सूरजभान, नपा सचिव रामकरण भारद्वाज, एसडीओ बिजली बोर्ड विनय कुमार, सुनील कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पवन सोलंकी,सर्बजीत जे ई, हिशम सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजलाल टक्कर, सुनीता, पूजा, हरीश कुमार, कृष्ण भम्बरेहड़ी, ब्रमपाल राणा, नरेश अरडाना सहित अन्य मौजूद थे।
Metal waste reclamation plant Ferrous material data analytics Iron scrap reclaimer
Ferrous metal sourcing, Iron reclaiming facility, Scrap metal recovery strategies
Scrap aluminium recovery technology Aluminum recycling facility Scrap metal refurbishing