सत्यखबर सफीदों – नगर के बचपन प्ले स्कूल में मंगलवार को दीपावली पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने मोमबत्तियां और दीयों की सजावट करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाई और बच्चों को दीपावली का महत्व बताया। बच्चों ने दीये जलाकर दीपावली की मंगल आरती में भाग लिया और दीपावली पर पटाखे न जलाने की कसम खाई।
स्कूल स्टाफ ने बच्चों के लिए रंगोली भी बनाई। साथ ही बच्चों को भैया दूज के त्योहार के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र मित्तल रहे। दीपावली पर्व के बारे में बताते हुए स्कूल के चेयरमैन राजेंदर मित्तल ने बताया कि दीपावली पर्व देश के प्रमुख त्यौहारो में से एक है। दीपावली के दिन श्री रामचंद्र जी 14 वर्ष के बनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। इसी ख़ुशी में दीपावली का पर्व मनाया जाता है।
मुख्यातिथि ने दिया सजाओ प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर होसला अफजाई की।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विपिन मित्तल एवं स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Scrap aluminium appraisal Scrap aluminium rejuvenation Scrap metal reclamation plants
Dear website owner, I wanted to commend you on the structure of your site and propose a partnership for battery recycling Scrap battery reclaiming incentive Farewell, and may your path be filled with light