सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- बचपन ए प्ले स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ताओं, खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली हस्तियों के सम्मान मेंं एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक सतबीर दबलैन ने की तथा मंच संचालन सतपाल सिंहमार ने किया। निदेशक सतबीर दबलैन ने कहा कि समाज में कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी विशेष प्रतिभा के बल पर अलग पहचान बना लेते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को सम्मानित करना भी जरूरी होता है। समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। क्योंकि इन कार्यक्रमों से समाज में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा और युवाओं को सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें किसी न किसी क्षेत्र में भागीदारी अवश्य दर्ज करवानी चाहिए। सम्मान समारोह में सिटी एसएचओ रविश कुमार, गढ़ी एसएचओ महेन्द्र सिंह, नागरिक अस्पताल के डॉ. हिमांशु, स्काऊट मास्टर राजेश टांक, जूडो खिलाड़ी दिवेश सिंहमार, अम्बेडकर सभा प्रधान वीरभान मढाड को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्या सोनिया शर्मा, नीना, रीतू, कविता, ज्योति, नेहा, ममता, ऊषा, लक्ष्मी, पिंकी आदि स्टाफ मौजूद था।
Metal reclaiming and recycling center Ferrous waste reclamation yard Iron scrap reclaiming center
Ferrous metal trading, Iron recuperation, Metal waste reprocessing plant
Scrap aluminium market assessment Aluminium scrap workplace guidelines Scrap metal quotations
Scrap copper authentication Scrap copper dealer Scrap metal recovery yard
Copper cable recycling steps, Metal salvage center, Copper scrap supply management