सत्यखबर, सफीदो
नगर के बचपन प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों, सुरक्षा अधिकारियों और सैनिकों की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी। सबसे मनमोहक प्रस्तुति के लिए बच्चों को प्रशंसा पत्र और ईनाम देकर उत्साह बढ़ाया गया। साथ ही स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। जय हिन्द के उदघोष से सारा वातावरण देशभक्ति का बन गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र मित्तल रहे। मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े बलिदानो के बाद हमें आजादी नसीब हुई है। हमें इसके मूल्यों को समझना चाहिए। 15 अगस्त के दिन पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन ही हमारे देश को आज़ादी मिली थी। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विपिन मित्तल समेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजुद रहा।
Aluminium scrap processing techniques Scrap aluminium transport logistics Data analytics in scrap metal industry
Wow, amazing weblog format! How lengthy have you ever been blogging for?
you made running a blog look easy. The total
glance of your site is wonderful, let alone the content material!
You can see similar here najlepszy sklep