सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस डे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में एक मनमोहक क्रिसमस ट्री बनाया गया। बच्चों ने टीचर्स के लिए क्रिसमस कार्ड बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। स्कूल में विशेष रूप से मौजूद सांता क्लाज ने बच्चों के साथ केक भी काटा और बच्चों को चॉकलेट व टॉफियां बांटी। बच्चों ने क्रिसमस के जिंगल बैल गाने पर ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी।
स्कूल के डायरेक्टर विपिन मित्तल ने कहा कि क्रिसमस इसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है लेकिन भारतवर्ष में इसे सभी धर्मों के लोग मिलकर मनाते है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारे से मिलकर मनाते हैं। भारतीयों की सबसे बड़ी पहचान है कि सभी के त्यौहारों का सम्मान करते है। उन्होनें कहा कि क्रिसमस के दिन प्रभू ईसा मसीह का जन्म हुआ था। जीसस क्राईस्ट ने समाज को प्यार और मानवता की शिक्षा दी। विपिन मित्तल ने कार्ड मेकिंग और ग्रुप डांस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Aluminium scrap health and safety Aluminium scrap treatment Metal reclamation and recycling yard
Scrap metal disposal Ferrous metal separation Scrap iron recycling solutions
Ferrous metal reutilizing, Iron scrap recycling services, Metal residue recycling