सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डीएवी स्कूल में चल रहे सात दिवसीय कैंप के पांचवें दिन स्वयंसेवकोंं ने रेलवे स्टेशन की सफाई की। स्टेशन मास्टर मुंशी राम ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सफाई हमारे जीवन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है तथा हमें अपने समाज व आस-पास के स्थानों को साफ रखना चाहिए। एनएसएस जिला कोर्डिनेटर हंसवीर रेढू ने कहा है कि बच्चे हमारे समाज की नींव हैं तथा नींव मजबुत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा नशे की मार को झेल रहे है और बेटियों की संख्या कम होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य बेटियों को बचाने का कार्य करना, नशा मुक्त भारत करवाना और पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज को जागरूक करना। कार्यक्रम अधिकारी ज्योति ने कैंप को सफल बनाने के लिए किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं, आदि के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी। इस मौके पर सुरेश कुमार, मोनिका, पूनम आदि उपस्थित रहे।
Metal waste disposal facility Ferrous material trade restrictions Iron scrap recovery and reclamation
Ferrous material reclamation solutions, Iron scrap reclamation solutions, Metal reprocessing facilities
Scrap aluminium traceability Aluminium recovery operations Metal scrap supplier relationships