सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के पायनियर स्कूल में एक पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता एक्सिस बैंक के स्प्लैश प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण व गो ग्रीन की थीम पर पेंटिंग बनाई।
अपने संबोधन में ब्रांच मैनेजर गौरव शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है। यहां से सभी बनाई गई पेंटिंग को बैंक के मुख्यालय मुंबई भेजा जाएगा। जहां पुरे भारत से इक्कठा हुई पेंटिंग में से सर्वश्रेठ दस को चुना जाएगा। इन सर्वश्रेठ दस विजेताओं को दुबई में 3 दिन और 2 रातों का टूर फ्री दिया जाएगा। अपने संबोधन में स्कूल के चेयरमैन नरेश बराड़ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में छिपे हुए हुनर की पहचान होती है। बैंक द्वारा उठाया गया यह एक अच्छा कदम है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक ऊषा बराड़, गौरव बरेजा, संदीप व मोहित विशेष रूप से मौजूद थे।
Aluminium scrap sustainable practices Aluminium heat exchanger scrap recycling Scrap metal sales
Aluminum extrusion scraps Scrap aluminium ecological impact Metal waste reusability