गांव बड़थल के पूर्व सरपंच बलबीर सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला
सत्यखबर, करनाल (मेनपाल) – बड़थल गावं में कल बच्चों में आपसी झगड़ा हो गया था पुलिस चौकी में शिकायत भी दी गई जिसको लेकर आज दोनों पक्षों को पुलिस थाना बुटाना बुलाया गया था। जिसके चलते गावं बड़थल के पूर्व सरपंच बलबीर सिंह पुलिस थाना बुटाना में एसएचओ विक्रान्त सिंह से इसी मामले में मिलने जा रहे थे। जैसे ही वह नीलोखेड़ी जीटी रोड पुल के नीचे पहुंचे तो पीछे से आ रही कार ने पहले तो टक्कर मार दी। फिर बाद में कार में से आधा दर्जन के करीब युवक उतरे और सरपंच पर हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें सरपंच सहित उसका छोटा भाई भी बुरी तरह घायल हो गया है। फ़िलहाल नागरिक हस्पताल के डाक्टरों उनको प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को नाजुक देखते हुए करनाल कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाँच शुरू कर दी है और वही इस मामले में पुलिस जाँच की बात कह रही है और उनका कहना है की रंजिश को लेकर यह सारा विवाद हुआ है जिसपर हम कारवाई कर रहे है।
Economic benefits of aluminum scrap recycling Aluminium waste stream analysis Scrap metal value optimization
Copper recycling best practices Domestic copper scrap market Scrap metal repurposing center
Copper cable scrap specifications, Metal scraps collection, Copper recycling certifications