सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – न्यू कॉलोनी में आयोजित मतदाता धन्यवाद कार्यक्रम लोगों ने धन्यवाद कार्यक्रम किया। इस अवसर पर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य और गुजरात के सहप्रभारी गौरव गौतम का फूल मालाओं से स्वागत किया और लोगों ने अबकी बार युवा चेहरे की मांग की और कहा कि पलवल के भविष्य को अगर कोई सुधार सकता है तो कोई युवा चेहरा पलवल की तकदीर बदल सकता है। इस अवसर पर महिलाओं ने गौरव गौतम को आशीर्वाद दिया। गौरव गौतम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो आपने प्यार और सम्मान दिया है। इसका मैं जिंदगी भर ऋणी रहूंगा और आपके इस आशीर्वाद को मैं कभी ठेस नहीं पहुंचा दूंगा सम्मान हमेशा दो तरफा होता है।
एक सम्मान देने वाला और एक सम्मान पाने वाला ,उन लोगों को संबोधित करते हुए गौरव ने कहा कि अबकी बार जो पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार आप ने बनाई है। इसी तरह विधानसभा में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताकर पलवल से भेजें केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार रेहगी तो विकास कार्य दोगुना होगा और जनता की समस्याओं का समाधान भी शीघ्र होगा। इस तरह की आश्वासन देकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा पिछले सरकारों में झूठे केस मुकदमे दर्ज कराने वाले पलवल का भट्टा बढ़ाने वाले नेता आपके पास आएंगे और आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे।
ऐसे नेताओं को अब की बार सबक सिखा कर और घटिया राजनीति करने वालो मौका ना दें। यह सरकार गरीब किसान मजदूर को समर्पित सरकार है। इस सरकार में हर वर्ग का उत्थान हुआ है और युवाओं का भविष्य भी इसी सरकार में जागरूक हुआ है। गौरव गौतम ने बताया कि पिछली सरकारों में नौकरियों के नाम पर राम देवासी की जाती थी। पहली बार मनोहर सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरी दी और लाखों बच्चों का भविष्य बना इसी तरह पिछली सरकारों में दलाली करने वाले नेता अपने घर है और इसी बीच घोटालों के बड़े पर्दाफाश हो रहे हैं। ऐसे नेताओं को घोटालों कामो से फुरसत मिलती तो ही वह विकास कार्य करते और जनता के बीच जाकर अपने काम को गिनतें।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रपाल शर्मा इस्पात मंत्रालय के सदस्य अजीत तेवतिया, हरेंद्र तेवतिया ,भक्ति शर्मा, विक्की शर्मा ,विपिन बैसला ,मोंटू कालरा, देवांग गांधी ,सुमित कालरा ,नीरज हसीजा ,मुख्य रूप से मौजूद थे।
Scrap metal reclamation depot Ferrous material emissions reduction Iron scrap utilization and recycling
Ferrous material process optimization, Iron scrap disposal, Metal scrap reclaiming services
Environmental aluminium recycling Aluminium scrap training programs Metal recycling and reclamation facility