सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय द्वारा सच्चाखेड़ा, झील व सुरजाखेड़ा आदि गांवो में प्राचार्य अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर तीनो गाँवों में संदीप कुमार, दीपक सिंगला, दीपक शर्मा, रामनिवास व मदन ने जागरूकता व संपर्क अभियान चलाया गया। जागरूकता टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को आज के भौतिकतावाद व आधुनिकता के चकाचौंध में हम पारिवारिक रिश्ते भूलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के बड़े-बूढ़े बुजर्ग ही आज की युवा पीढ़ी के लिए धरोहर है, वे उनके साथ समय बिताये, ताकि उनमे त्योहारों और सांस्कृतिक सभ्यता बनी रहे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि घर के परिवेश को बच्चे के अनुकुल बनाये। स्वदेशी वस्तुओं को प्रयोग कर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। बच्चों को हिन्दू धर्म के अनुसार रहन-सहन व खान-पान बताया और लड़कियों को शिक्षित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डिंपल, अलका, सविता शर्मा, आशिमा, पूजा शर्मा, राजेश सहित समस्त विद्यालय स्टाफ था।
Metal scrap processing plant Ferrous material business management Iron recycling plant
Ferrous metal pricing, Iron waste reprocessing plant, Metal recycling industry certifications
Aluminium scrap furnace Scrap aluminium purchase Metal reuse solutions