सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शुक्रवार को फीस कम करने को लेकर सरला देवी महिला कालेज के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री व कुलपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थियों का कहना था कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा वर्ष 2019-20 के सत्र में जो नए दाखिले हो रहे हैं उनमें फीस अबकी बार बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। यह बढ़ी हुई फीस विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा भरा जाना बहुत ही मुश्किल है।
बढ़ी हुई फीस के कारण विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो सकती हो सकते हैं। उन्होंने शिक्षामंत्री व कुलपति से मांग की कि उनकी फीस पुराने आधार पर ही भरवाई जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि बढ़ी हुई फीस अगर कम नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद् आंदोलन करने पर विवश होगी। इस मौके पर काजल, सुनील, अमर, किरण, प्रियंका, पूजा, सालू व कविता मौजूद थे।
Sustainable aluminium recycling practices Aluminium scrap primary processing Scrap metal material testing
Aluminum scrap export market Scrap aluminium grade identification Scrap metal audit