सत्यखबर,बरवाला,कपिल महता
कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया हुआ है। तो वही बरवाला शहर में पुलिस द्वारा जनता में अपील की गई कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर अधिकांश लोग अपने अपने घरों पर ही रहे और सोशल डिस्टनसिंग को बना कर रखें।
इस सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाया जा सकता है। कोई जरूरी काम हो तभी जाए अपने घर से बाहर बेवजह के बाहर घूमना उन्हें इस बीमारी के संक्रमण में घेर सकता है ।
Aluminium scrap material handling Aluminium scrap customs clearance Scrap metal collection services