सत्यखबर, बरवाला,कपिल महता
सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व राह संस्था की पूरी टीम ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से कोरोना कॉल में पत्रकारिता जैसे पवित्र कार्य को अंजाम देने वाले मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखकर उन्हें विशेष सुविधाएं देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि देश या प्रदेश में अगर इस बीमारी की वजह से किसी भी मीडिया कर्मी (कोरोना वॉरियर) की मौत होती है, ता उद्यके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखे पत्रों में राह संस्था ने स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों की तरह ही मीडिया कर्मियों को बीमा व रिस्क कवर की दूसरी तमाम प्रकार सुविधाएं देने की भी मांग की है। राह ग्रुप उंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा है कि कम सुविधाओं के बावजूद भी मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल पर देश को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना कॉल में मीडिया की भूमिका की सराहना कर चुके हैं।
मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखे सरकार
ऐसे में केन्द्र व प्रदेश सरकारों को मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में मानकर उन्हें एक यथोचित मानदेय, बीमा कवर व संकट काल में मीडिया के दुश्मनों से विशेष सुरक्षा की व्यवस्था करने की व्यवस्था करनी चाहिए। राह संस्था ने सभी मीडिया कर्मियों को 20-20 हजार रुपये मासिक भत्ता, विशेष सेफ्टी किट भी अविलंब उपलब्ध करवाने की भी वकालत की है। उन्होंने आमजन से भी मीडिया कर्मियों को विशेष तवज्जो देने की वकालत की है। इसी मान व सम्मान की कड़ी में राह संस्था के प्रदेश के मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियस के रुप में जल्द ही सम्मानित करेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=bB6r9AUApS0
Innovative technologies in aluminum scrap recycling Aluminum recycling trends Scrap metal reprocessing center
Scrap metal compaction services Ferrous waste reclamation Iron recycle yard services
Ferrous metal drop-off services, Iron scrap reclamation processing, Scrap metal value evaluation