सत्यखबर, बरवाला,कपिल महता
कोरोना जैसी फैली भयानक महामारी के दौरान बरवाला शहर में जहां गरीबों के लिए आफत की घडी का समय है !वहीं बरवाला शहर की अनेक समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों को खादय सामग्री वितरित की जा रही है ! इन सभी समाजसेवी संस्थाओं के लोगों द्वारा यहीं कहां जा रहा है कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौरान बरवाला शहर में अधिकांश जो गरीब दिहाडीदार लोग हैं! उनके उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है !वह अपनी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहा है!
इस दौरान बरवाला शहर के अनेक समाजसेवीयो के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन व बना हुआ राशन रोज वितरित किया जा रहा है ! जब तक देश में लोकडाऊन की स्थिति रहेंगी तब तक रोज की भांति ही ऐसे जरूरतमंद व गरीब लोगों को खाना मिलता रहेंगा !
Aluminium recycling environmental impact Aluminium scrap import procedures Metal reutilization center
Metal recovery yard services Ferrous material recycling market dynamics Iron recycling center
Ferrous material recycling standards compliance, Iron scrap reclaiming processing, Scrap metal reclamation industry