Haryana
बरात के लिए आ रही गाडी से मोटरबाईक टकराई, घायल बाईक चालक को लोगों ने पहुचाया अस्पताल!
सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – टोहाना-रतिया रोड पर श्री दुर्गा महाविद्यालय के मुख्खय गेट के ठीक सामने एक तेज गति की मोटरसाइक एक जीप से जा टकराई जिससे मोटरसाईकल के साथ चालक को भ्भी सिर व अन्य स्थानों पर चोट लगी। घायल मोटरबाईक चालक को वहां जमा लोगों ने अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा। […]
सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – टोहाना-रतिया रोड पर श्री दुर्गा महाविद्यालय के मुख्खय गेट के ठीक सामने एक तेज गति की मोटरसाइक एक जीप से जा टकराई जिससे मोटरसाईकल के साथ चालक को भ्भी सिर व अन्य स्थानों पर चोट लगी। घायल मोटरबाईक चालक को वहां जमा लोगों ने अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा। बताया जा रहा है जीप में कुलरिया गांव से एक बरात टोहाना आ रही थी वही मोटरसाईकल चालक टोहाना से जमालपुर की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रही गाडी के ठीक बीच में मोटरबाईक टकराया जिससे दुर्घटना ग्रस्त हो गया। गाडी के चालक गुरदयाल ने बताया कि वो बरात लेकर आ रहे थे तभी ये हादसा हो गया। गाडी चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर बचाव की काफी कोशिश की जिसके निशान भी सड़क पर देखे जा सकते है।