शकुन्तला, सहायक पुलिस आयुक्त, महिला विरुद्ध अपराध मानेसर, गुरुग्राम को मिली थी सजा करने की धमकी देते हुए 40 लाख रुपयों की मांग करने की सूचना।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला व उसके साथी के कब्जा से 10 लाख रुपयों की नगदी व वारदात में प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन किए गए बरामद।
सत्यखबर गुरुग्राम (मुकेश बघेल) – दिनांक 13.03.2020 को शकुन्तला को थाना महिला मानेसर, गुरुग्राम में बलात्कार के सम्बन्ध में अंकित अभियोग संख्या 97/2019 के मुलजिम के दोस्त ने बतलाया कि उपरोक्त मुकदमे की शिकायतकर्ता/पीङित युवती द्वारा अभियोग में उसके पक्ष में बयान देने के लिए दबाव बनाकर 40/50 लाख रुपयों की डिमांड कर रही है। इस बारे मोबाइल पर उसके मैसेज वा खाता नंबर भी दिए हुए हैं।
अभियोग संख्या 97/2019 में शिकायतकर्ता/पीङित युवती द्वारा जिस युवक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोपी लगाया था उसके साथी सुमित पुत्र बलवंत निवासी D-44 DLF ULTIMA SEC-81, गुरुग्राम ने दिनांक 13.03.2020 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम में आकर सुचना दी है कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता कशिश उर्फ रावर्टी पुत्री रूपेश कुमार निवासी मानेसरोवर गार्डन, दिल्ली द्वारा उपरोक्त अभियोग में इसके साथी शक्ति से अभियोग में सजा कराने का भय दिखाकर 40/50 लाख रुपए की अवैध वसूली की मांग कर रही है।
पैसे की पहली किस्त 10 लाख रुपए की रखी है। पैसे मिलने पर अपना केस वापिस लेने का शपथ-पत्र देने को कहा है। शक्ति सिंह इसका साथी है और उसने इसे कहा है कि रावर्टी उपरोक्त को 10 लाख रुपए की पहली किस्त देकर उससे शपथ-पत्र प्राप्त करके अपना पीछा छुड़वाना है। जिस पर यह आज 10 लाख रुपए कागजी नोट 500-500 की 20 गड्डी लेकर आया है।
सुमित पुत्र बलबन्त द्वारा अपने साथी शक्ति के द्वारा दिए गए उपरोक्त अभियोग में पीङिता कशिश उर्फ रावर्टी को देने के लिए दिए गए पैसों सहित उक्त लिखित शिकायत द्वारा दी गई सूचना को शकुन्तला, सहायक पुलिस आयुक्त, महिला विरुद्ध अपराध मानेसर, गुरुग्राम द्वारा सुना व इस विषय के संबंध में उच्च अधिकारियो से संपर्क करके उनको हालात व सुचना बारे अवगत करवाया।
इस मामले में कानून की सभी औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए पुलिस रेडिग पार्टी तैयार की गई तथा सुमित उपरोक्त द्वारा पेश किए गए 500-500 के नोटो की 20 गड्डीया कुल 10 लाख रुपए मे से 2 नोटों पर अपने लघु हस्ताक्षर किए। जिन नोटो पर लघु हस्ताक्षर किए गए उनमे 1 नोट 1 BS 421916 व दुसरा नोट 6 BR 755772 था।
लघु हस्ताक्षर किए गए नोटो को गड्डीयों में रखकर सुमित उपरोक्त को एक सफ़ेद कागजी बैग मे रखकर एक काले बैग मे डालकर हवाले किया और सुमित उपरोक्त की हिदायत दी कि वह कशिश रावर्टी उपरोक्त द्वारा शक्ति सिंह को बतलाई गई जगह इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पर जाकर पैसे कशिश रावर्टी के हवाले करने के कहा। सुमित उपरोक्त को यह भी हिदायत दी गई कि कशिश रावर्टी उपरोक्त के आने के बाद व पैसे देने के बाद अपने फोन से वह पुलिस को फोन पर मिस कॉल करे।
पुलिस टीम द्वारा दी गई हिदायत अनुसार सुमित उपरोक्त इफको चौक मैट्रो स्टेशन पर बर्गर किंग पर जाकर बैठ गया। कुछ देर बाद सुमित के पास एक लड़का-लड़की पुलिस टीम को बैठे दिखाई दिए। कुछ देर बाद सुमित द्वारा पुलिस टीम को फोन द्वारा मिस कॉल के माध्यम से सुचना मिली।
पुलिस रैडिंग टीम बर्गर किंग के अन्दर पहुंची जहां पर पाया कि एक लड़की सुमित द्वारा दिए गए रुपयों से भरे सफेद कागज के बैग में से अपने लाल रंग के बैग में डाल रही थी डालने के बाद लङकी ने वह बैग अपने साथी के हवाले कर दिया। तभी पुलिस टीम द्वारा लड़की व उसके साथी को रुपयों से भरे बैग सहित काबू कर लिया। पुलिस द्वारा जब उन दोनों से उनका नाम व पता पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता निम्नलिखित बतलाया
1. रावर्टी पुत्री रूपेश निवासी महाराजपुर थाना जामु, जिला अमेठी, यू. पी.।
2. प्रणव कुमार पुत्र शम्भूनाथ निवासी बड़ी बेगम सराय शिवमंदिर थाना कोतवाली जिला अमरोहा यू. पी.।
महिला आरोपी व उसके साथी को रंगेहाथ रंगदारी लेने पर दोनों के खिलाफ थाना मैट्रों, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व इस अभियोग में दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से एक लाल रंग के बैग मे अवैध वसूली के 500-500 रुपयों के नोटों की कुल 20 गड्डियां (कुल 10 लाख रुपए) तथा वसूली करने में आरोपित युवती द्वारा प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 14.03.2020 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
Aluminium scrap collection points Aluminum recycling operations Metal scrap reclamation yard
geinoutime.com
아이들은 매우주의 깊게 듣고 모두 눈살을 찌푸리고 고개를 숙였습니다.
usareallservice.com
この記事はとても有益で、読むのが楽しみです。
Dear site owner, the layout and content on your website are top-notch, and I wanted to reach out with a unique opportunity. Join us in promoting battery recycling and sustainable practices to your audience Earning potential with recycled batteries Farewell, and keep spreading kindness