सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उज्जैन मे 3 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर नगर के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों का कहना था कि उज्जैन में 3 साल की बालिका के साथ हुए अमानवीय घटनाक्रम की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है और इस प्रकार की घटनाएं कलंक के समान है।
यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे दरिंदों को जल्द से जल्द सजा नहीं मिल पाती। ऐसे दरिंदों को जल्द से जल्द सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कार्य करने से पहले कई बार सोचे। इस मौके पर मुख्य रूप से अजीत पाथरी, रामभूल, अंकित, विजय, अमित, विकास, नवीन व अंकित मौजूद थे।
Scrap metal reprocessing depot Ferrous waste elimination Iron recycling and reprocessing
Ferrous material recycling sustainable practices, Iron metal recovery, Metal recycling industry trends
Aluminium recycling material testing Aluminium scrap value-added processing Scrap metal storage services