सत्य खबर बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) :- हरियाणा की बवानीखेड़ा अनाज मंडी में सरसों की फसलों की खरीददारी को लेकर अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं….सरकार के आदेशो के पालन करते हुए 15 अप्रैल से शुरू होने वाली सरसों खरीदारी में लॉक डाउन और धारा 144 के नियमों का पालन किया जाएगा…तो वहीं सोशल डिस्टेंस को लेकर भी सावधानियां रखी जायेगी….
वीओ- 15 तारीख से शुरू होने वाली सरसो खरीद के आदेशो को लेकर अनाज मंडी के प्रधान विकास मेहता ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार इस बार 15 तारीख से सरसो की खरीद की जाएगी…जिसको लेकर आढती एसोसिएशन भी अपनी तैयारियों पर है…सरसों की खरीद को लेकर लॉक डाउन का और सोशल डिस्टेन्स नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा जैसे ही सरकार के आदेश आते है अनाज मंडी में सरसों की खरीदारी शुरू की जाएगी और सोशल डिस्टेन्स नियम की उलंघना ना हो इसके लिए भी अनाज मंडी प्रसासन द्वारा विशेष तौर से कदम उठाए जाएंगे।
https://youtu.be/NB5F7WQ0Tag
बहराल 15 अप्रैल को शुरू होने जा रही सरसों की खरीद से इस बार किसानों को भी सरकार के आदेशों की पालना करनी होगी..सरकार के आदेशनुसार ही इस बार किसानों को अपनी फसलों को लेकर अनाज मंडी में जाना होगा…बवानीखेड़ा अनाज मंडी में आढती एसोसिएशन ने भी इसको लेकर अपनी तैयारियां कर ली है..
Scrap aluminium price fluctuations Sustainable aluminium recycling practices Scrap metal price fluctuations