सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) – क्षेत्र के गाँव पुर में आज सुबह फिर हरियाणा रोडवेज की बस में छात्रों की आपसी झड़प का मामला सामने आया। जिसके कारण रोडवेज की बस को गाँव पुर के बस अड्डे पर ही रोक दिया गया। बस को रोकने के कारण छात्रों और ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हरियाणा रोडवेज की खचाखच भरी चलती हुई बस में हुई झड़प में बीच बचाव कर रहे परिचालक के साथ भी हाथापाई भी की गई। गाँव कुंगड़ से बवानीखेड़ा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में दो दिन पहले भी छात्रों द्वारा झड़प का मामला सामने आया था जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रसासन भी पहुँचा था लेकिन पुलिस द्वारा भी इस मामले पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया जिसके बाद आज फिर एक बार छात्रों द्वारा चलती हुई बस में झड़प हुई है।
बस में हुई झड़प को लेकर ड्राइवर का आरोप है कि दो दिन पहले हुई छात्रों की झड़प से यदि पुलिस प्रसासन कड़े कदम उठा लेता तो आज सायद ऐसा नही होता अब भी हमने मामले की सूचना मौके पर ही दे दी थी लेकिन सूचना के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचा। हालांकि मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
आज सुबह कुंगड़ से बवानीखेड़ा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस जैसे ही गाव पुर पहुँची तो छात्रों का आपसी झगड़ा हो गया जिसमें बस में ही मारपीट की गई थी झड़प की गई गयी थी। दो पहले भी बस में चढ़ने को लेकर छात्रों में आपसी झड़प हुई थी। जिसके बाद आज फिर इनके बीच बस में ही आपस मे झड़प हुई। हमने मामले की सूचना पुलिस प्रसासन को भी समय पर दे दी थी लेकिन फिर भी सूचना के बाद कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचा। बस में चढ़ने को लेकर इनका विवाद हुआ था।
तो वही सूचना के बाद मौके पर पहुँचे जांच अधिकारी मनीराम ने बताया कि हमारे पास सुबह सूचना आयी थी जिसके बाद हम मौके पर गए बस वहाँ खड़ी हुई थी लेकिन मौके पर झड़प करने वाले आरोपी में से कोई भी वहां नही था। अगर हमारे पास कोई इस प्रकार की शिकायत आती है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
Scrap metal reprocessing facilities Ferrous material recycling cost-effective solutions Iron recovery and reclaiming yard
Ferrous material dismantling, Iron scrap reclamation plant, Metal waste repurposing plant
Scrap aluminum utilization Aluminium scrap verification Metal reprocessing depot