सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) – गुरु जी द्वारा छात्र पर हिस्ट्री के विषय पढाने के नाम पर धमकी देने का आरोप का मामला सामने आया है। छात्रों द्वारा हिस्ट्री के विषय को पढ़ाने लिए अध्यापक से वह कई बार मांग भी कर चुके है लेकिन फिर भी इस समस्या का कोई समाधान नही जिसकी शिकायत लेकर छात्र आज कस्बे के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचे और खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष नागर को लिखित में शिकायत दी।
हिस्ट्री के नाम पर छात्रों ने अध्यापक पर धमकी देने व हिस्ट्री के विषय के लिए किसी और स्कूल में दाखिला लेने का भी आरोप भी लगाया है। छात्रों का कहना था कि यदि यहाँ से भी उनकी शिकायत का कोई समाधान नही किया गया तो इसके बाद हम फिर चंडीगढ़ शिकायत लेकर जाएंगे। लेकिन हमें विश्वाश है कि हमारी शिकायतों का यही से समाधान कर दिया जाएगा।
हालांकि इस बारे में खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष नागर का कहना था कि आज उनके पास हिस्ट्री विषय को लेकर लिखित में शिकायत सामने आई है जिसके बारे में बात करके जल्द ही छात्रों की इस शिकायत का समाधान कर दिया जाएगा। बच्चों को आवासन दिया गया है और उनका स्कूल से भी कोई नाम नही काटा गया है और जल्द ही हिस्ट्री विषय की व्यवस्था करवा दी जाएगी।
Metal scrap repurposing plant Ferrous scrap eco-friendly practices Iron scraps recovery yard
Ferrous material audits, Iron repurposing, Recycling Sustainability
Aluminium waste treatment Aluminium scrap pyrolysis Metal waste disposal yard
Metal scrap yard solutions Ferrous recovery operations Iron waste reutilization
Ferrous metal hauling, Iron raw material procurement, Metal scraps reclamation center