सत्यखबर,बवानीखेड़ा, ब्युरो रिपोर्ट
बवानीखेड़ा में सरकारी कार्यालयों के बाद अब पूरा शहर किया गया नगरपालिका प्रसासन द्वारा सेनेटाइजर इस दौरान दुकानों और मकानों में नगरपालिका प्रसासन द्वारा ट्रैक्टरों से दवाई का छिड़काव किया गया सुबह से ही नगरपालिका प्रसासन द्वारा बैंको हॉस्पिटलों पुलिस स्टेशनों आदि में सेनेटाइजरी की गई जिसको लेकर नगरपालिका प्रसासन के सचिव अलीशेर ने बताया कि आज सुबह से ही सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइजर किया गया है जिसके बाद अब शहर को सेनेटाइजर करने का कार्य किया जा रहा है और इस दौरान शहर में स्थित बैंको को भी सेनेटाइजर किया गया।
ये भी देखे
Scrap metal recovery of aluminum Aluminium coil recycling Metal scrap reclamation facilities